IPL 2025 : रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी वह दूसरे खिलाड़ियों को डांटते-फटकारते हुए नजर आ जाते हैं. इसी दौरान वह खाली टाइम में काफी मस्ती करते हुए नजर आए.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जाना है. इसी बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टडियम (Narendra Modi Stadium) में दोनों के बीच में आज (शनिवार) टक्कर होगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और मैच से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में हिटमैन काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरे क्रिकेट भी खूब मजे ले रहे हैं.
मस्ती करते हुए नजर आए हिटमैन
फिलहाल रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी वह दूसरे खिलाड़ियों को डांटते-फटकारते हुए नजर आ जाते हैं. वहीं, दूसरे खिलाड़ियों का कहना है कि वह रोहित शर्मा के साथ काफी मस्ती करते हैं. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह क्रिकेटर नहीं बल्कि एक कैमरामैन के रूप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. इस दौरान हिटमैन डेडली ग्रुप के फोटो खींचने के लिए बैचेन नजर आए. अब इसका एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
Presenting the Deadly Cameraman – Rohit Sharma 🤣📸#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/U0UsNixb3k
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2025
क्रिकेटर से बने फोटोग्राफर!
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि वीडियोग्राफर अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे और उसी दौरान रोहित शर्मा फ्री टाइम में कैमरामैन की तरह मस्ती करते हुए नजर आए. वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा, असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल, टीम मैनेजर सत्यजीत परब और जीटी डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी समेत तीनों लोगों को एक साथ बुलाया और उनकी फोटो क्लिक किया. इस दौरान इस ग्रुप को रोहित ने डेडली ग्रुप का नाम दिया. फोटो खींचने के बाद भारतीय कप्तान अपनी बात को मराठी में रखते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- जय शाह ‘100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों’ की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से आगे