IPL 2025 : हैदराबाद की लगातार तीन हार के बाद अंकतालिका में 10वें स्थान पर मौजूद है. अगर टीम को आने वाले दो-तीन मुकाबले में हार मिलती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का अब तक का सफर निराशाजनक रहा है. टीम ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार के साथ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. उस वक्त लगने लगा था कि टीम आसानी से इस सीजन की ट्रॉफी जीत कर ले जाएगी. लेकिन उसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने उनके घर पर जाकर आसानी से हरा दिया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी मात दे दी.
2-3 मैचों में हार के बाद SRH होगी बाहर
हैदराबाद की लगातार तीन हार के बाद अंकतालिका में 10वें स्थान पर मौजूद है. अगर टीम को आने वाले दो-तीन मुकाबले में हार मिलती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. इसी बीच हम आपको बताएंगे की कैसे टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. मामला यह है कि SRH ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है और यही वजह है कि अंकतालिका में दसवें नंबर पर विराजमान है. अगर किसी टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे 16 अंकों की जरूरत होती है और वह किसी रन रेट की टेंशन के आसानी से प्लेऑफ कर जाती है.
प्लेऑफ के लिए 7 मैच जीतने होंगे
अंकतालिका में 10वें नंबर पर मौजूद होने के बाद अगर सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उस आगामी 10 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. अगर वह इससे कम जीतते हैं तो रन रेट पर निर्भर करेगा कि SRH का रन रेट कैसा होता है. अगर टीम सात मैच में जीत दर्ज करती है तो फिर टीम के पास 16 प्वाइंट हो जाएंगे और SRH आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. इसी बीच सभी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और हैदराबाद को हर एक मुकाबला जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा. वहीं, लगातार तीन मैचों में हार के बाद SRH को हार नहीं माननी चाहिए और आगे के मुकाबलों पर ध्यान देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- KKR की जीत के साथ ही बदला ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, जानें किसके पास है नंबर-1 की गद्दी