Irfan Pathan Commentary : आईपीएल में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स की लिस्ट स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को जारी कर दी और इसमें कई विदेशियों समेत कई भारतीय दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
Irfan Pathan Commentary : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आज पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि मेगा टूर्नामेंट में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान कई दिग्गज कमेंट्री के माध्यम से चार चांद लगाने का करेंगे. IPL 2025 में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स की लिस्ट स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को जारी कर दी और इसमें कई विदेशियों के साथ कई भारतीय दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. इसी बीच हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट पू्र्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को जगह नहीं दी गई है और यह क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
व्यक्तिगत टिप्पणी के चलते गई कमेंट्री!
इरफान पठान काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे थे और फैंस का मजा दोगुना करने का काम किया. लेकिन वह इस बार कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आएंगे और इसकी वजह सामने आ गई है. IPL 2025 में कमेंटेटर्स की लिस्ट में इरफान पठान को शामिल नहीं किए जाने की वजह यह है कि वह कुछ खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने की कोशिश करते हैं और यही बात क्रिकेटरों को पसंद नहीं आती. मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विशेष खिलाड़ी के बारे में बात सुनने के बाद इरफान पठान को ब्लॉक कर दिया था. इसी बीच इन सारी बातों को जानने के लिए इरफान पठान ने Mykhel से संपर्क साधने की कोशिश की तो वह उपलब्ध नहीं थे.

यह भारतीय दिग्गज करेंगे कमेंट्री
इतना बड़ा विवाद होने के बाद इरफान पठान क्या भविष्य में अपनी सफाई पेश करते हैं या नहीं. इसके बारे में देखना काफी दिलचस्प होगा. सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, इरफान पठान ने कई इंटरनेशनल और नेशनल स्तर पर खिलाड़ियों का इंटरव्यू किया था. उस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणियां की थी और यह BCCI को पसंद नहीं आई. बताया जा रहा है कि बीते दो सालों से इरफान इस काम को कर रहे हैं और एक एजेंडे को साथ लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

इसी बीच मामला यह भी है कि आईपीएल 2025 में इरफान पठान को कमेंटेटर्स को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है. स्टार स्पोर्ट्स ने इसके बारे में जानकारी दी है कि इस बार कमेंट्री करने के लिए किन लोगों को जगह दी गई है, इस लिस्ट में वीरेन्द्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डी विलियर्स, आरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुन आरोन, प्रज्ञान ओझा और अजय जडेजा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IPL के ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, KKR और RCB की होगी भिडंत; जानें क्या है मौसम का हाल