Home Sports इस धाकड़ खिलाड़ी के जाने से KKR पर नहीं पड़ेगा असर, वीरेंद्र सहवाग ने बताई ये वजह

इस धाकड़ खिलाड़ी के जाने से KKR पर नहीं पड़ेगा असर, वीरेंद्र सहवाग ने बताई ये वजह

by Live Times
0 comment
Phil Salt

IPL 2024 : फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है और उन्होंने टीम के लिए काफी रन बनाए हैं. साल्ट ने 12 मुकाबलों में 435 रन बनाए थे.

20 May, 2024

IPL 2024 : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कलकत्ता नाईट राइजर्स (KKR) टीम से फिल साल्ट (Phil Salt) की अनुपस्थिति को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि KKR को पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलने के दौरान टीम को साल्ट की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जाने से टीम पर खासा असर नहीं पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि नए खिलाड़ी के आने से टीम और मजबूत हो जाती है.

फिल साल्ट ने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है और उन्होंने टीम के लिए काफी रन बनाए है. साल्ट ने 12 मुकाबलों में 435 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182 रहा था. हालांकि प्लेऑफ खेलने से पहले ही इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. मामला यह है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से होने वाली टी-20 सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल 2024 में खेल रहे खिलाड़ियों को वापस बुला लिया गया है. इसी कड़ी में साल्ट को भी अपने वतन वापस लौटना पड़ा है.

एक खिलाड़ी के जाने से नहीं पड़ेगा असर : वीरेंद्र सहवाग

ईएसपीएन से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऐसा कतई नहीं है कि एक खिलाड़ी के जाने से पूरी टीम की कोई कीमत नहीं रह जाएगी. बस यह है कि दूसरी खिलाड़ियों को अपने ऊपर जिम्मेदारी उठाना पड़ेगी. मैटर बस यही करेगा कि फिल साल्ट जैसा इन-फॉर्म प्लेयर टीम में नहीं होगा और उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा था. बस इसी चीज की कमी केकेआर को खल सकती है. लेकिन दूसरा पक्ष यह भी हो सकता है कि दूसरा अन्य उनसे भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स RCB ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00