Home Latest KKR Vs LSG का मुकाबला आज, जानिए कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR Vs LSG का मुकाबला आज, जानिए कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

by Rishi
0 comment
KKR VS LSG

KKR Vs LSG: KKR की बात करें तो इस सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ने 4 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

KKR Vs LSG: आईपीएल सीजन 18 में मंगलवार को डबल हेडर डे है. यानी आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा जबकि दूसरा मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन पहले मुकाबले पर सबकी निगाहें अभी के लिए टिकी हैं. चलिए अपको बताते हैं ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है. इसके अलावा इस पिच पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा रहा है. इसके साथ ही आपको दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की जानकारी भी देंगे.

दोनों टीमों ने जीते हैं दो-दो मुकाबले

कोलकाता की टीम की बात करें तो इस सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने 4 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टीम ने भी 4 में दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में लखनऊ की टीम 6वें स्थान पर है जबकि KKR की टीम 5वें पायदान पर काबिज है.

कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो 2022 से अब तक दोनों ने 5 मैच खेले हैं. इनमें लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी है जबकि कोलकाता कमतर नजर आई है. 3 मुकाबले लखनऊ ने जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों में कोलकाता ने बाजी मारी है. केकेआर के सामने लखनऊ का सर्वाधिक टोटल 210 है जबकि कोलकाता को लखनऊ को सर्वाधिक टोटल 235 है.

ईडन गार्डन्स पर पर अबतक कैसा रहा है आईपीएल का रिकॉर्ड

कुल मैच95
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते39
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते56
टॉस जीतने वाली टीम जीती50
टॉस हारने वाली टीम जीती45
ईडन गार्डन्स पर सबसे बड़ा टोटल262 (PBKS ने KKR के खिलाफ बनाए)
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर112* (रजत पाटीदार ने RCB के लिए LSG के खिलाफ बनाए)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक/रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा

लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश राठी

इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें..MI के खिलाफ RCB की जीत के बाद लगा झटका! BCCI ने लिया कप्तान रजत पाटीदार के खिलाफ एक्शन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00