Home Latest KKR की जीत के साथ ही बदला ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, जानें किसके पास है नंबर-1 की गद्दी

KKR की जीत के साथ ही बदला ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, जानें किसके पास है नंबर-1 की गद्दी

by Live Times
0 comment
IPL 2025 : IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. Orange Purple कैप होल्डर वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत KKR ने हैदराबाद को 80 रन से मात दी.

IPL 2025 : IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. Orange Purple कैप होल्डर वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत KKR ने हैदराबाद को 80 रन से मात दी.

IPL 2025 : IPL के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी में KKR और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली है. वहीं, ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर मैदान में उतरे तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (3/29) और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/22) की घातक गेंदबाजी के बदौलत KKR ने हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. ईडन गार्डेस में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद 16.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. कोलकाता की हैदराबाद पर इस सीजन में यह पहली जीत है.
इस जीत के साथ ही कोलकाता अंतिम पायदान से लंबी छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद 8वें से अंतिम पायदान यानी 10वें स्थान पर उतर आई है. ऐसे में इस मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप का क्या हाल है इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं.

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

(Orange Cap Holder)

  • निकोलस पूरन (LSG- 3 मैचों में 189 रन)
  • साई सूदर्शन (GT- 3 मैचों में 186 रन)
  • जोस बटलर (GT-3 मैचों में 166 रन)
  • श्रेयस अय्यर (PBKS-2 मैचों में 149 रन)
  • ट्रेविस हेड (SRH-4 मैचों में 140 रन)

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

(Purple Cap)

  • नूर अहमद- CSK- 3 मैचों में 9 विकेट
  • मिचेल स्टार्क- DC- 2 मैचों में 8 विकेट
  • जोश हेजलवुड-RCB-3 मैचों में 6 विकेट
  • साई किशोर-GT-3 मैचों में 6 विकेट
  • शार्दुल ठाकुर-LSG-3 मैचों में 6 विकेट

यह भी पढ़ें: धोनी के लिए उनके फैन्स की दीवानगी बनी मुसीबत, टीम CSK को भी पहुंच रहा है नुकसान; अंबति रायडू ने दिया बड़ा बयान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00