Home National कोलकाता नाइट राइडर्स या मुंबई इंडियंस? विराट ने अपने फेवरेट IPL विपक्षी टीम का बताया नाम

कोलकाता नाइट राइडर्स या मुंबई इंडियंस? विराट ने अपने फेवरेट IPL विपक्षी टीम का बताया नाम

by Nishant Pandey
0 comment
कोलकाता नाइट राइडर्स या मुंबई इंडियंस? विराट ने अपने फेवरेट IPL विपक्षी टीम का बताया नाम

Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल का सफर पूरा करने पर एक निजी चैनल पर आयोजित रेपिड फायर रॉउंड कार्यक्रम में विराट ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.

19 August, 2024

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शानदार 16 साल का सफर पूरा कर लिया. उन्होंने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. विराट ने अब तक के अपने शानदार करियर में क्रिकेट के बहुत सारे रिकॉड अपने नाम किए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल का सफर पूरा करने पर एक निजी चैनल पर आयोजित रेपिड फायर रॉउंड कार्यक्रम में विराट ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.

KKR है फेवरेट IPL विपक्षी टीम

रेपिड फायर रॉउंड कार्यक्रम में विराट से पूछा गया कि IPL में फेवरेट विपक्षी टीम कौन हैं? मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) या कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders). उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 3 बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी फेवरेट विपक्षी टीम है. मुझे इस टीम के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद है. विराट का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2008 में की थी. विराट ने अब तक 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं. टेस्ट में विराट ने 29 शतक और 30 अर्धशतक ठोके हैं. वनडे में 13906 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने T20 में कुल 4188 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, मैदान पर जल्द वापसी करेंगे मोहम्मद शमी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00