Paris Olympics: पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची जारी हो चुकी है. दरअसल, इस बार ओलिंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे.
17 July, 2024
Paris Olympics Indian Players List: पेरिस ओलिंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. ओलिंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था उनमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है.
नाम हटाने पर कोई स्पष्टीकरण नहीं
विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा हासिल करने वाली आभा खटुआ का नाम हटाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. कुछ दिन पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया था.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार मंजूरी
खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ओलिंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार सहयोगी स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं जिनमें IOA के 11 अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों में 5 सदस्य चिकित्सा दल के हैं. पत्र में आगे यह भी कहा गया है कि ‘खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल-खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है.
खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा पुरुष
खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के 8 जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे. कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे. टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने भावुक होकर KKR को दी विदाई, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी