LSG Vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत हालांकि इस सीजन में खास नहीं रही थी. अपने पहले ही मुकाबले में मिली हार के बाद लेकिन लखनऊ की गाड़ी पटरी पर लौट आई थी.
LSG Vs CSK: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के इस सीजन के परफॉर्मेंस में जमीन आसमान का अंतर है. एक तरफ ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम लगातार एक के बाद एक मुकाबलों में जीत दर्ज कर रही है, वहीं चेन्नई की हालत खराब है.
शुरुआती 5 मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई को सिर्फ एक जीत नसीब हुई और फिर कप्तान की चोट के बाद छठवें मुकाबले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ में टीम की कमान आई. लेकिन हालात जस के तस रहे. चेन्नई की टीम 6 में से 5 मुकाबले हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. जबकि लखनऊ ने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. LSG की टीम 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है. आइए समझने का प्रयास करते हैं आज का मुकाबले में क्या हो सकती है दोनों हेड टू हेड रिकॉर्ड.
LSG की फॉर्म है शानदार
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत हालांकि इस सीजन में खास नहीं रही थी. अपने पहले ही मुकाबले में मिली हार के बाद लेकिन लखनऊ की गाड़ी पटरी पर लौट आई थी. इस साल टीम में सबसे बड़ी चिंता का विषय है टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म. ऋषभ अब तक आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं. लेकिन उनके अलावा ओवर ऑल टीम की फॉर्म शानदार रही है. टीम में निकोलस पूरन, मिशेल मार्स, एडन मार्क्रम, आयुश बदौनी जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि गेंदबाजी जो इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी मानी जा रही थी, उसने भी जहीर खान की कोचिंग में कमाल का प्रदर्शन किया है. रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, और युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
चेन्नई नहीं कर सकी कोई कमाल
वहीं बात चेन्नई की तो चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ और विजय शंकर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका है. वहीं गेंदबाजी में जेमी ओवर्टन, खलील अहमद और नूर अहमद के अलावा किसी का भी परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. इसी के चलते इस सीजन में चेन्नई की हालत खराब है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IPL)
कुल मैच: 5
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत: 3
- चेन्नई सुपर किंग्स की जीत: 1
- बिना परिणाम (No Result): 1
महत्वपूर्ण आंकड़े:
- हाईएस्ट स्कोर: CSK – 217, LSG – 213
- लोएस्ट स्कोर: CSK – 176, LSG – 180
लखनऊ का हेड टू हेड में दबदबा रहा है, लेकिन चेन्नई की अनुभवी टीम हमेशा कड़ी टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें..क्या करती हैं Kane Williamson की वाइफ? जो खूबसूरती में देती हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात