LSG VS MI: इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है. जिसका टीम को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है.
LSG VS MI: IPL सीजन 18 में अब तक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन का 16वां मुकाबला आज 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अब तक 3-3 मैच खेल चुकी हैं. दोनों ने ही केवल 1-1 मुकाबले में जीत दर्ज की है. दोनों के अंक बराबर हैं. हालांकि मुंबई नेट रन रेट की वजह से लखनऊ से पॉइंट्स टेबल में ऊपर है. ऐसे में आज के मुकाबले में कौन-किसपर भारी पड़ सकता है. आइए समझते हैं.
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है. जिसका टीम को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 8 करोड़ में खरीदे गए आकाश दीप अब फिट हो गए हैं. आकाशदीप स्विंग के किंग माने जाते हैं. इसके चलते उनका फिट होना टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. वहीं इससे पहले मुकाबले में लखनऊ को मिली हार के बाद बॉलिंग कोच जहीर खान ने पिच को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें अब तक लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें 5 मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है. जबकि मुंबई सिर्फ एक मुकाबला जीती है. इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं. दोनों में ही लखनऊ ने जीत दर्ज की है.
संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट सब
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें..मुंबई इंडियंस की जीत के बाद अपने बेटे के साथ नजर आए हार्दिक पांड्या, जमकर हुए ट्रोल; फैंस इस बात से नाराज