IPL 2025: दिल्ली इस सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी में कमाल कर रही है जबकि मुंबई की हार्दिक पंड्या की कप्तानी में हालत खराब है.
IPL 2025 में आज भी शनिवार की तरह डबल हेडर डे है. आज पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा जबकि शाम का मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है आइये समझते हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस को 19 मुकाबलों में जीत प्राप्त हुई है. जबकि 16 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हैं. पिछले सीजन में 2 बार मुंबई और दिल्ली भिड़ी थीं जहां दोनों ने एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की थी. बात करें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की तो यहां कुल 12 बार मुंबई और दिल्ली आमने-सामने हुई हैं. जहां दिल्ली ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि मुंबई को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
गौर करने वाली बात ये है कि इस सीजन में दिल्ली और मुंबई के परफॉर्मेंस में जमीन आसमान का अंतर नजर आता है. एक तरफ दिल्ली इस सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी में कमाल कर रही है जबकि मुंबई की हार्दिक पंड्या की कप्तानी में हालत खराब है. मुंबई 5 मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. जबकि दिल्ली 4 मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं हारी है और 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर काबिज है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
तिलक वर्मा, विल जैक, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें..कौन हैं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो अपने कातिलाना अंदाज से बढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा