IPL 2025: वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स की, तो राजस्थान अब तक अपने रंग में नजर नहीं आई है. 8 में से 6 मुकाबलों में राजस्थान को हार मिली है जबकि 2 मुकाबले जीते हैं.
IPL 2025: आईपीएल 2025 लगभग आधा खत्म हो चुका है. इस सीजन में कई चैंपियन टीमें धराशाई हो गई हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज का मुकाबला RCB और RR के बीच खेला जाएगा. बेंगलुरु की टीम इस सीजन में अब तक शानदार नजर आई है, लेकिन राजस्थान की हालत खराब रही है. हालांकि ये मुकाबला बेंगलुरू के लिए इसलिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि बेंगलुरू की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. बेंगलुरू की टीम ने इस सीजन में 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसको 5 में जीत मिली है जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त चौथे पायदान पर है.
राजस्थान भी नहीं आई रंग में नजर
वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स की, तो राजस्थान अब तक अपने रंग में नजर नहीं आई है. 8 में से 6 मुकाबलों में राजस्थान को हार मिली है जबकि 2 मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 8वें पायदान पर है. इस सीजन में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा था. ये मुकाबला बेंगलुरू की टीम ने 9 विकेट से जीता था.
कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. 2025 तक, दोनों टीमें 33 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें RCB ने 16 मैच जीते, जबकि RR ने 14 में जीत हासिल की, और 3 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में दोनों टीमें 10 बार भिड़ीं, जहां दोनों के पास 5-5 जीत हैं, जो इस मैदान पर कांटे की टक्कर को दर्शाता है. विराट कोहली इस राइवलरी में 764 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. हाल के वर्षों में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, लेकिन RR ने 2024 में दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की, जिसमें 2022 के क्वालिफायर 2 में जोस बटलर की नाबाद 106 रनों की पारी यादगार रही. यह राइवलरी अपनी अनिश्चितता और शानदार प्रदर्शनों के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें..क्रिकेट जगत में शोक, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व पूर्व क्रिकेटर का 84 साल की उम्र में निधन