इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारतीय गेंदबाज मयंक यादव (Mayak Yadav) के फैन हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े
04 April, 2024
Mayank Yadav IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव का जलवा देखने को मिल रहा है. अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेटर ने सबको अपना मुरीद बना लिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंककर सनसनी मचा दी है. वैसे मयंक की स्पीड देखने के बाद कई लोग उन्हें चोट से बचाने की कोशिश करने की बातें कर रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि इसकी जरूरत ही नहीं है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलेंगे मयंक यादव
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारतीय गेंदबाज मयंक यादव (Mayak Yadav) के फैन हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नई तेज गेंदबाज सनसनी मयंक यादव को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है, ताकि करियर में चोटों का सामना करने के लिए उनका शरीर सख्त हो सके. पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड ने यह भी कहा कि कम उम्र में ही शुरुआत करके मयंक यादव टॉप लेवल पर बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन उन्हें उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना होगा. साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक चैनल के माध्यम से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसे घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है. टॉप लेवल पर खेलकर उसका शरीर खुद-ब-खुद सख्त हो जाएगा.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंयक की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है. किसी युवा गेंदबाज के लिए सबसे टॉप लेवल पर खेलना अच्छा सबक होता है . मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरुआत करके ही बहुत कुछ सीखा . वो आईपीएल (IPL 2024) में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है. इंग्लैंड के लिए 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 साल के मयंक को टॉप लेवल पर खिलाने से उसे फायदा ही होगा, क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है. आगे उन्होंने कहा रकि उसे ये भी याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगी. वो काफी रफ्तार से गेंद डालता है, लेकिन उसकी लय जबरदस्त है. पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता. मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों फॉर्मेट खेलेगा. उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी . उसे हर मैच में तो मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं मिलेगा.
यहां भी पढ़े- भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है