Border Gavaskar Trophy : मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये मैदान में वापसी की है.
13 November, 2024
Border Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय बाद मैदान में वापसी की है. शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में विश्व कप फाइनल मुकाबला खेला था. मार्च में उनकी सर्जरी होने के बाद वह लंबे समय रिहैब में रहकर एक बार फिर मैदान पर लौटे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय टीम के पूर्व सेलेक्टर सचिव संजय जगदाले ने बुधवार को कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लगभग एक साल के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज को फिटने और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा.
होलकर स्टेडियम में देखने पहुंचे फैन्स
मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये मैदान में वापसी की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शमी के बारे में संजय जगदाले ने कहा कि उनकी कमी किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक नया अवसर मिल सकता है. लेकिन भारत को लाल गेंद वाले फॉर्मेट के लिए उनके स्तर का गेंदबाज मिलना फिलहाल काफी मुश्किल है.
मैदान दिखाया गेंदबाजी का जलवा
मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 10 ओवर में 34 रन दिए. इसी बीच मोहम्मद शमी के फैन्स अपने पसंदीदा गेंदबाज की बॉलिंग देखने के लिए होलकर स्टेडियम में पहुंच गए. फैन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तेज गेंदबाज की जरुरत है, अब उम्मीद करते हैं कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह पक्की करके वह कंगारूओं के छक्के छुड़ा देंगे.
यह भी पढ़ें- BCCI के बाद ICC भी देगा पाक को झटका! लाहौर में होने वाला लॉन्चिंग कार्यक्रम भी स्थगित