IPL Rules : आज मुंबई में BCCI मुख्यालय में IPL के सभी कप्तानों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में लार पर लगे प्रतिबंध को हटाया जा सकता है. इसपर कप्तान फैसला ले सकते हैं.
IPL Rules : 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL के पहले BCCI ने आज सभी टीमों के कप्तानों को बैठक के लिए मुंबई बुलाया है. इस बैठक में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध को हटाया जा सकता है. BCCI में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की है और मुंबई में गुरुवार को IPL की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाएगा. इसपर कप्तान फैसला ले सकते हैं.
कोरोना के समय लगा था प्रतिबंध
यह बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने कोरोना महामारी के समय एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, साल 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया गया.
अधिकारी ने दिया बयान
BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते समय कहा कि कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना बेहद आम बात थी. अब कोरोना नहीं है तो IPL में गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंंध को हटाने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम समझते है कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. आईपीएल में इसकी इजाजत होनी चाहिए.
शमी ने भी किया था समर्थन
इस मामले पर अपनी राय रखते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना मैच पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा.
कब से कब तक खेला जाएगा मैच
बस कुछ ही दिनों में क्रिकेट लवर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो जाएगा. IPL का ये 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. IPL का इतिहास जितना रोचक है, उतना विवादों में भी रहा है. चलिए जानते हैं IPL के खास 5 विवादों के बारे में.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के 5 ऐसे विवाद जिन्हें जानकर होगी हैरानी, किसी ने जड़ा थप्पड़ तो किसी ने की गद्दारी