Sports News: महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में सिफत कौर सामरा ने ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल थ्री और फोर में तीसरी बार जीत हासिल कर चुकी हैं. वहीं मेंस कैटेगिरी में नीरज कुमार ने दूसरी बार जीत हासिल की.
19 May, 2024
Olympics selection trial: सिफत कौर सामरा ने ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल थ्री और फोर में महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में तीसरी बार जीत हासिल की. वहीं नीरज कुमार ने मेंस कैटेगरी में दूसरी बार जीत दर्ज की. सिफत ने 461.3 स्कोर करके निच्छल को एक अंक से हराया. आशी चौकसे 448.1 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. श्रेयंका सदांगी चौथे और अंजुम मोदगिल पांच महिलाओं के बीच हुए मुकाबले में पांचवें नंबर पर रहीं.
4 ट्रायल में से तीन जीतकर सिफत टॉप पर रहीं
थ्री पोजीशन इवेंट के चार ट्रायल में से तीन जीतकर सिफत टॉप पर हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है. शूटर सिफत कौर सामना का कहना है कि ‘प्रैक्टिस मैच तो काफी अच्छा था. बल्कि ये था कि हमें बार-बार प्रूव करना था कि हम अच्छा करेंगे. ओलंपिक्स का मैच तो वहां देखा जाएगा, लेकिन ये ट्रायल जो थे, इंडिया में बहुत टफ कंपिटीशंस हैं तो उस हिसाब से काफी अच्छा रहा है.’ पुरुषों के थ्री पोजीशन इवेंट में नीरज 462.9 अंक के साथ, दूसरे स्थान पर रहे चैन सिंह से 1.7 अंक आगे रहे. ऐश्वर्य तोमर 449.8 अंक के साथ तीसरे जबकि स्वप्निल कुसाले चौथे और अखिल श्योराण पांचवें नंबर पर रहे.
शूटर ऐश्वर्य तोमर ने दिल्ली में अच्छा मैच खेला
शूटर ऐश्वर्य तोमर ने बताया, ‘जैसे कि दिल्ली में दो ट्रायल हुए, दो भोपाल में अभी. मेरा ट्रायल वन जो था वो काफी लो हुआ था. उसके बाद मेरे पास कोई चांस नहीं था कि मेरा कोई भी मैच खराब हो. मुझे तीनों अच्छे खेलने थे और उसके बाद मैंने दिल्ली में एक अच्छा मैच खेला. भोपाल के भी मैचेज ठीक थे. जिसकी वजह से अभी मेरा एवरेज ठीक हो गया है.’ अंजुम मोदगिल ने पांच क्वालीफाइंग शूटरों के बीच हुए ट्रायल में सेंकेंड बेस्ट के तौर पर अपनी जगह पक्की की है. वहीं मेन्स कैटेगरी में ऐश्वर्य तोमर और कुसाले चार ट्रायल मैचों के बाद पहली दो पोजीशन पर रहे.