Home SportsOlympics News Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें

by Pooja Attri
0 comment
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें

Paris Olympics 2024: चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीत चुके हैं. देखिए उनकी कुछ तस्वीरें.

09 August, 2024

Paris Olympics 2024: चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीत चुके हैं. नीरज लगातार 2 ओलिंपिक पदक जीतकर पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बने हैं. इस बीच PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी नीरज चोपड़ा के शानदार व्यक्तित्व की सराहना की. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने शोपीस इवेंट में अपने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.

चैंपियन नीरज चोपड़ा

पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक के साथ लगातार दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए.

Neeraj Chopra - Live Times

अरशद नदीम ने रचा इतिहास

भाला फेंक प्रतियोगिता पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रही, जिन्होंने भाला फेंकने के कंपटीशन में गोल्ड जीता और इतिहास रच दिया.

Arshad Nadeem - Live Times

नदीम ने बनाया लक्ष्य ऊंचा

पाकिस्तान के नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में आश्चर्यजनक रूप से 92.97 मीटर की दूरी तय की, जिससे बाकी लोगों के लिए लक्ष्य ऊंचा हो गया, जिसमें चोपड़ा भी शामिल थे.

Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem - Live Times

गोल्ड मेडल से चूके नीरज

इस प्रतियोगिता में नीरज ने अपना बेस्ट दिया और 89.34 मीटर के अपने क्वालीफिकेशन थ्रो में टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन यह गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी नहीं था.

Neeraj Chopra with Fans - Live Times

चोट पर था ध्यान

प्रतियोगिता के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि जब वह थ्रो के लिए जा रहे थे तो वह काफी हद तक अपनी चोट (एडक्टर निगल) के बारे में सोच रहे थे.

Neeraj Chopra injured - Live Times

सर्जरी के लिए नहीं था समय

नीरज ने कहा कि जब भी मैं थ्रो करता हूं तो 60-70 प्रतिशत फोकस चोट पर होता है. आज मेरा रनवे अच्छा नहीं था. मेरी गति भी कम थी. मैंने जो कुछ भी किया है वह इस समस्या के साथ किया है. मेरे पास सर्जरी के लिए समय नहीं था. मैं बस खुद को आगे बढ़ा रहा हूं.’

Neeraj Chopra - There was no time for surgery - Live Times

मन की शांति मिली

नीरज ने आगे कहा कि मुझमें बहुत कुछ बचा है. मुझे वह करना है. मुझे लगता है कि मैं यह कर सकता हूं. जब तक मैं वह हासिल नहीं कर लेता, मुझे शांति नहीं मिलेगी.

Neeraj Chopra selfie with fans - Live Times

पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी

नीरज चोपड़ा तीसरे भारतीय और ट्रैक एवं फील्ड में लगातार व्यक्तिगत ओलिंपिक पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.

Neeraj Chopra first player to win a medal - Live Times

खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00