Vinesh Phogat Wrestler: विनेश फोगाट की ओर से की गई अपील पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के एडहॉक डिवीजन में सुनवाई पूरी हुई.
10 August, 2024
Vinesh Phogat Wrestler: विनेश फोगाट की ओर से की गई अपील पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन में सुनवाई पूरी हो गई है. जल्द ही इसको लेकर फैसला आ सकता है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले 50 किलो वेट कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई करार दिया गया था. पेरिस ओलंपिक के इस फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से अपील की थी.
सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को इस मामले पर सकारात्मक समाधान की उम्मीद है. विनेश फोगाट की ओर से कहा गया है कि लोपेज के साथ उन्हें भी जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाए. विनेश फोगाट का कहना है कि मंगलवार को हुए मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित 50 किलो सीमा के अंदर था. बता दें कि भारतीय पहलवान का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है.
‘हम विनेश फोगाट के साथ हैं खड़े’
विनेश फोगाट की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो कि सेमीफाइनल में विनेश फोगाट से हार गई थीं. इसलिए भारतीय पहलवान की मांग है कि उन्हें रजत पदक दिया जाए. आईओए ने इस को लेकर कहा कि मामला विचाराधीन है. फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि आर्बिट्रेटर डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी एसी ने दोनों पक्षों के दलिलों को सुना है. आर्बिट्रेटर डॉक्टर ने यह संदेश दिया है कि जल्द ही फैसला आ सकता है. आईओए ने कहा कि फैसला चाहे जो भी आए हम विनेश फोगाट के साथ खड़े हैं और हमें उन पर गर्व है.
यह भी पढ़ें : Aman Sehrawat कौन हैं, जिन्होंने Paris Olympics 2024 में बढ़ाई देश की शान