Paris Paralympics 2024: पैरालिंपिक 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक चलेगा. इस बार पैरालंपिक में दुनिया के 170 देशों के 4000 से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.
28 August, 2024
Paris Paralympics 2024: पेरिस में ओलिंपिक (Olympics) के बाद अब पैरालिंपिक (Paralympics) 2024 की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. पैरालिंपिक 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक चलेगा. इस बार पैरालिंपिक में दुनिया के 170 देशों के 4000 से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 84 भारतीय एथलीट्स भी होंगे. इसी बीच सभी की निगाह पैरालिंपिक के उद्घाटन समारोह पर टिकी हुई है.
भाग्यश्री और सुमित और होंगे ध्वजवाहक
पेरिस में होने जा रहे पैरालिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारत (India) के ध्वजवाहक जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (Sumit Antil) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री यादव (Bhagyashree Yadav) होंगे. पैरालिंपिक ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से होगी. ओपनिंग सेरेमनी चैम्प्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित की जा रही है. साल 2020 में हुए टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 54 एथलीट्स का दल भेजा था. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 9 खेलों में हिस्सा लेकर कुल 19 पदक अपने नाम किए थे.
84 एथलीट्स लेंगे हिस्सा
बता दें कि इस बार पैरालिंपिक में भारत की तरफ से 84 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी एथलीट्स कुल 12 खेलों में भाग लेंगे. भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स हिस्सा होंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. ओपनिंग सेरेमनी के अगले दिन 29 अगस्त को भारतीय एथलीट्स आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर को बनाया कप्तान; देखें पूरी टीम