Pakistan Cricket News : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले बारिश हो गई जिसकी वजह से मुकाबला 42 ओवर का खेला जा रहा है. वहीं, ओपनिंग करने उतरे इमाम चोटिल हो गए.
Pakistan Cricket News : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. पाक क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक चोटिल हो गए हैं और उन्हें एंबुलेंस के सहारे मैदान के बाहर ले जाया गया. रन लेने चक्कर में थ्रो बल्लेबाज के हेलमेट पर आकर लगी और इसके बाद मैदान के बीचों बीच गिर पड़े. थ्रो के दौरान गेंद उनके उनके हेलमेट में फंस गई और इसके बाद उसे तुरंत निकाला गया जहां वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद एंबुलेंस से मैदान के बाहर चले गए.
शुरू में चोट की गंभीरता नहीं पता चली
थ्रो के दौरान जब इमाम उल हक के हेलमेट में गेंद फंसी तो उसी वक्त फिजियो भागते हुए मैदान पर आए और बल्लेबाज की हालत को देखते हुए मैदान के बाहर लेकर चले गए. इमाम ने जब गेंद को निकालने के लिए हेलमेट उतारा तो उस वक्त ऐसा नहीं लग रहा था कि चोट इतनी गंभीर हो सकती है लेकिन फिजियो द्वारा चेक करने के बाद निश्चित हो गया कि मामला थोड़ा गंभीर है और फिजियो ने सलाह दी कि बल्लेबाज को मैदान से बाहर लेकर चले गए. हालांकि, अगर वह इस मुकाबले में सहज महसूस नहीं कर पाते हैं तो वह स्टेडियम में दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले बारिश हो गई जिसकी वजह से मुकाबला 42 ओवर का खेला जा रहा है. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी अंदाज में 40 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और 6 छक्के जमा दिए. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे इमाम के चोटिल होने के बाद पारी शुरुआत ज्यादा खास नहीं हो पाई. फिलहाल खबर लिखने तक पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 : क्या होता है रिटायर्ड आउट का मतलब? जिसकी वजह से तिलक वर्मा पर मचा बवाल