Ekana Stadium Fire: आईपीएल 2025 का यह 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच खेला जाना है.
Ekana Stadium Fire: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर एक हादसे ने हड़कंप मचा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से पहले स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.
आईपीएल 2025 का यह 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच खेला जाना है. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन दोपहर से ही दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचने लगे थे. इसी दौरान स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी फैल गई. काले धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था, जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई.
हालांकि राहत की बात यह रही कि आग स्टेडियम के भीतर नहीं लगी और समय रहते दमकल विभाग ने आग पर नियंत्रण पा लिया. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है. प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए स्टेडियम की सुरक्षा और कड़ी कर दी है.
मैच को लेकर बनी हुई है जबरदस्त उत्सुकता
लखनऊ और मुंबई दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक एक-एक जीत हासिल कर चुकी हैं और दो-दो मुकाबले गंवा चुकी हैं. मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच जीतकर वापसी की है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल मुंबई छठे और लखनऊ सातवें स्थान पर है. ऐसे में लखनऊ के पास इस मैच को जीतकर मुंबई से आगे निकलने का सुनहरा मौका है.
प्रशासन और आयोजकों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि यह हादसा मैच के आयोजन में कोई बाधा नहीं बनेगा और मुकाबला अपने तय समय पर ही शुरू होगा. दर्शकों से भी अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मैच का आनंद लें.
ये भी पढ़ें..3 मैचों में लगातार हार के बाद SRH के लिए नॉकआउट बना चुनौती, जानें कैसे मिल सकती है प्लेऑफ में एंट्री?