PBKS vs RR Match Viral Video : घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब का इस तरह हारना फैंस को निराश कर गया. लेकिन इस दौरान टीम की फिल्डिंग पर भी सवाल खड़े किए गए.
PBKS vs RR Match Viral Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. दोनों टीमें मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने नजर आईं. अपनी शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स इस बार राजस्थान रॉयल्स से हार गई. पंजाब के मैच हारते ही फैंस के चेहरे निराश हो गए और इस दौरान स्टार सिंगर जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) भी हताश नजर आईं.
अय्यर ने तोड़ी टीम की उम्मीद!
घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब का इस तरह हारना फैंस को निराश कर गया. इस मैदान पर कप्तान श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह राजस्थान टीम के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अय्यर के आउट होने के बाद टीम में सन्नाटा पसर गया. इसके अलावा टीम की फिल्डिंग काफी खराब रही. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी छोड़ने पर पंजाब की सिंगर काफी नाराज हो गईं और इस दौरान उनकी तरफ से दिया गया रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जैस्मीन को हुआ रिएक्शन वायरल
पंजाब की स्टार सिंगर जैस्मीन सैंडलस का परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद राजस्थान और पंजाब का मुकाबला शुरू हुआ. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने शॉट मारा तो पंजाब के प्लेयर्स उसको छोड़ दिया और इसी बीच जैस्मीन अपनी चेयर से उठने के बाद चिल्लाने लगी, साथ ही उन्होंने जिस तरह से अपना रिएक्शन दिया वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बना हुआ है. कैच छूटने के दौरान जैस्मीन गुस्से में तिलमिला गईं और उस दौरान वह गुस्से में कुछ मैदान में कहने वाली थीं लेकिन उन्होंने थोड़ा सा कंट्रोल कर लिया. लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको यूजर्स ने शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि बस कीजिए… मैडम जी थोड़ा गुस्सा कंट्रोल कर लीजिए.
यह भी पढ़ें- आज गुजरात टाइटन्स संग सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, दोनों टीमों को करनी होगी मशक्कत