IPL 2024 : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईपीएल 2024 से टी-20 विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के निर्देश दिए हैं.
12 May, 2024
IPL 2024 : भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल में फ्रेंचाइजी के पास इतनी पावर होनी चाहिए कि टीम से विदेशी खिलाड़ियों को बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ने के लिए फीस काट ले. गावस्कर ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब अगले महीने टी-20 विश्व कप आयोजित होने वाला है.
इंग्लैंड ने IPL को दिए खिलाड़ियों को वापस बुलाने के निर्देश
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईपीएल 2024 में टी-20 विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के निर्देश दिए हैं. इस पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर खासे नाराज दिखे और उन्होंने BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजी से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तक कर दी है.
पहले देश को देनी चाहिए प्राथमिकता : गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि मैं उन चंद खिलाड़ियों में से एक हूं जो अन्य टूर्नामेंट के मुकाबले देश को प्राथमिकता देने की बात करता रहता हूं. लेकिन पूरे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को आश्वसन देने के बाद वह प्लेयर स्वदेश लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे टीम का मनोबल गिरता है और मालिकों को भी काफी नुकसान होता है. सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर अब ऐसा कोई खिलाड़ी करता है तो टीम के पास उसका वेतन काटने की पावर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार में मंत्री Alamgir Alam को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, PMLA के तहत होगा बयान दर्ज