Home Sports PM मोदी ने पेरिस ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, जानें मनु भाकर के लिए क्या बोले?

PM मोदी ने पेरिस ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, जानें मनु भाकर के लिए क्या बोले?

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi met Paris Olympic players Know what he Manu Bhaker Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024 : स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर ओलिंपिक्स खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने इतिहास रच दिया.

16 August, 2024

Paris Olympic 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शन करके लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और ओलिंपिक प्लेयर्स से जमकर हंसी-मजाक भी किया. उन्होंने कहा कि जब पेरिस में आप लोगों के कमरे में एसी नहीं चल रहा था तो आपने कहा होगा कि मोदी तो बाते बड़ी बड़ी करता है, लेकिन जब मुझे इसकी सूचना मिली तो उसके कुछ देर बाद AC शुरू हो गया था.

PM Modi said- I will definitely send a strict coach - Live Times

पीएम मोदी बोले- मैं सख्त कोच को जरूर भेजूंगा

इसके अलावा, खिलाड़यों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी बात रखी. बैडमिंटन प्रतियोगिता में चौथे स्थान प्राप्त करने वाले लक्ष्य सेन ने कहा कि मैचों के दौरान प्रकाश सर ने मेरा फोन ले लिया और मुझसे कहा कि जब तक सारे मुकाबले खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक तुम्हें मोबाइल यूज करने के लिए नहीं दिया जाएगा. लक्ष्य ने आगे कहा कि यह सीखने का एक नया अनुभव था और दिल तोड़ने वाला भी था, क्योंकि में काफी नजदीक पहुंच गया था. इस पर हंसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश सर काफी स्ट्रिक्ट और डिसिप्लिन्ड थे तो मैं उन्हें अगली बार भी जरूर भेजूंगा.

Manu Bhaker's medal increased enthusiasm in the country - Live Times

‘मनु भाकर के मेडल से देश में बढ़ा उत्साह’

प्रधानमंत्री ने कहा कि शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) भारत की पहली ऐसी एथलीट चैंपियन बन गईं जिन्होंने एक ही ओलिंपिक्स में 2 मेडल जीते हैं. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक्स के सवा सौ साल में ऐसा किसी ने भी नहीं करके दिखाया है. पीएम ने कहा कि मनु के मेडल से देश में काफी उत्साह का माहौल है. बता दें मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक्स में 10 मीटर की पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं, सरबजीत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जाया जमाया था.

Will India host the Olympics in 2036? - Live Times

2036 में भारत करेगा ओलिंपिक की मेजबानी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2036 में भारत ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. इस मामले में ओलिपिंक्स प्लेयर्स की प्रतिक्रिया सबसे ज्यादा जरूरी होगी. उन्होंने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने ओलिंपिक की सभी योजनाओं से लेकर सुविधाओं, खेल मैनेजमेंट और इवेंट मैनेजमेंट को काफी करीबी से देखा होगा. इसलिए मैं समझता हूं कि आपके अवलोकन और अनुभव की हमें काफी जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से आप लोग 2036 ओलिंपिक के सैनिक हों.

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट मामले पर सस्पेंस बरकरार, CAS ने बताया अब किस दिन सुनाएगा फैसला ?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00