Prachi Tehlan Hot Avatar : स्पोर्ट्स की दुनिया में युवा खिलाड़ी अपना नाम बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है और इस दौरान सबसे ज्यादा फिटनेस पर ध्यान देने की कोशिश करता है. साथ ही कई खिलाड़ी बॉलीवुड स्टार को खूबसूरती में मात देते हैं.
Prachi Tehlan Hot Avatar : भारत में युवा खिलाड़ियों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, वह क्रिकेटर्स से लेकर कोई भी गेम हो. युवा प्लेयर्स फिटनेस से लेकर अपनी खूबरसूरती पर बहुत ध्यान देते हैं और इस लिस्ट में पुरुष-महिला दोनों खिलाड़ी शामिल हैं. इसी बीच हम महिला प्लेयर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती की तारीफ बॉलीवुड तक है. कई ऐसी प्लयेर्स हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीताने का काम किया और ग्लैमर की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई. कई महिला प्लेयर्स की फिटनेस और हॉटनेस की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती रहती हैं. इस कड़ी में हम आपको नेटबॉल टीम की कप्तान रहीं प्राची तेहलान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती ने इन पांचों तस्वीरों में देखें…

इन तस्वीरों में देखें हॉट अवतार
प्राची तेहलान ने साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स भारत की तरफ से रिप्रेजेंट किया था और 2010-11 में एशियन चैंपियनशिप में नेटबॉल में भी प्रतिनिधित्व किया था. साथ ही तेहलान की कप्तानी में भारतीय नेटबॉल टीम ने साल 2011 में साउथ एशियन चैंपियनशिप मेडल जीतने का काम किया था. वहीं, प्राची तेहलान को खेल के क्षेत्र में क्वीन के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Roman Reigns की वाइफ Galina Becker? सुंदरता में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात
‘दीया और बाती हम’ से की शुरुआत
प्राची तेहलान सुंदरता के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और यही वजह रही कि उन्होंने साल 2016 में खेल से संन्यास लेने के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. उन्होंने मशहूर सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ में एक्टिंग की. इसके बाद ही उन्होंने कई सारे शो में काम किया.

यह भी पढ़ें- कौन हैं John Cena की वाइफ Shay Shariatzadeh? जो अपने स्टाइल से जीत लेती हैं लोगों का दिल!
एक्टिंग से पहले बास्केटबॉल प्लेयर
साथ ही प्राची एक्ट्रेस बनने से पहले बास्केटबॉल प्लेयर थीं और इंडियन नेशनल नेटबॉल टीम की कप्तान रही हैं जहां उन्होंने देश को एक मेडल जीताने में भी अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Brock Lesnar की पत्नी Sable? जिन्होंने WWE में रेसलिंग के साथ अमेरिका में की मॉडलिंग