IPL Auction 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ पिछले 6 साल जुड़ने वाले पृथ्वी शॉ को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया. हैरानी वाली बात यह रही कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा.
IPL Auction 2025 : भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले 6 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे हैं. लेकिन इस बार हैरानी वाली यह रही कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया. इससे ज्यादा हैरानी वाली बात यह रही कि साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे पृथ्वी को इस बार के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. वहीं, दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में खेलने वाले क्रिकेटरों को रिटेन किया गया और कुछ को भारी कीमत पर किसी दूसरी ने बोली लगाकर खरीद लिया. 25 वर्षीय शॉ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बात करते हुए कहा कि अनुशासन प्रतिभा को मात देता है.
अनुशासन प्रतिभा को मात देता है
आईपीएल ऑक्शन से पहले वह एक यूट्यूब चैनल पर नजर आए और उन्होंने वहां पर सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह के बारे में बात की. 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने फोकस्ड इंडियन चैनल पर कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सलाह दी थी कि अनुशासन हमेशा प्रतिभा को मात देता है. हालांकि, शॉ इस बात पर विश्वास नहीं करते हैं और यही कारण है कि वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से बाहर हो चुके हैं. अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप को जीताने वाले शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम में अगले स्टार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन इसके बाद उनका ग्राफ लगातार नीचे गिरते चला गया.
तेंदुलकर की बात पर अमल करने का वक्त आया
पृथ्वी शॉ को करीब से क्रिकेट खेलते हुए देखने वाले पूर्व इंडियन सेलेक्टर ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि भारतीय क्रिकेट में कहावत है कि धारणा प्रकाश से भी तेज चलती है और शॉ के मामले में ऐसा है कि उनके लिए पॉजिटिव बात कहीं से भी सामने नहीं आ रही है. दूसरी तरफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उन्हें अनफिट होने की वजह से रणजी ट्रॉफी से बाहर कर दिया था लेकिन बाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वापस बुला लिया. शॉ ने कहा कि वह समय आ गया है जब सचिन तेंदुलकर की बात महज दो शब्द नहीं बल्कि उनकी बात पर अमल किया जाए. आईपीएल ऑक्शन 2025 में दो बार उनका नाम सामने आया और उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये लगाया. लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
यह भी पढ़ें- इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच गौतम गंभीर भारत लौटे, एडिलेड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे; जानें क्या है वजह