30 january 2024
पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके पंजाब के अक्षदीप सिंह ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ डाला है। अक्षदीप ने राष्ट्रीय ओपन रेसवॉक कॉम्पटीशन में मंगलवार को पुरूषों के 20 किलोमीटर वर्ग में जीत हासिल की। रांची में हुए नेशनल ओपन रेसवॉक कॉम्पटीशन 2023 में अपनी जीत दर्ज करवाकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले अक्षदीप सिंह ने एक घंटे 19 मिनट 38 सेकंड का समय निकालकर एक घंटे 19 मिनट 55 सेकंड का अब अपना बनाया रिकॉर्ड ही तोड़ दिया।
दूसरे नंबर पर रहे सूरज
वहीं, उत्तराखंड के सूरज पंवार दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में एक घंटे 20 मिनट 10 सेकंड का क्वालीफाइंग मार्क पार किया था। सूरज ने एक घंटे 19 मिनट 43 सेकंड का वक्त निकाला। आपको बता दें कि सूरज पवार पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की रेसवॉक के लिये क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय हैं।
कौन जाएगा पेरिस?
अक्षदीप सिहं और सूरज पवार के अलावा प्रेमजीत सिंह बिष्ट और विकास सिंह भी रेसवॉक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं, एक देश से केवल 3 खिलाड़ी ही ट्रैक और फील्ड की व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में भारतीय एथलेटिक्स संघ को अब ये तय करना है कि इन चारों एथलीट्स में से पेरिस कौन जायेगा।