Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने कहा कि हर एक खेल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स मायने रखते हैं.
15 September, 2024
Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हर एक खेल में WTC का अंक मायना रखता है. रचिन रविंद्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर टेस्ट मैच में अपना बेस्ट देना है. दरअसल, न्यूजीलैंड को 16 अक्टूबर से भारत (India) में उसके खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी.
अभी श्रीलंका में हैं रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका (Sri Lanka) में 18 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोनों ही मुकाबले श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र अभी श्रीलंका में हैं. उन्होंने कहा कि यहां आना शानदार है. मैं पहली बार श्रीलंका में हूं और यहां इस तरह का स्वागत किया जा रहा है जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं, घरेलू आतिथ्य पाकर अच्छा लगता है. इससे पता चलता है कि श्रीलंका लोगों का स्वागत करने वाली बहुत स्वागत योग्य जगह है.
श्रीलंका एक मजबूत टीम है: रचिन रविंद्र
ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने कहा कि श्रीलंका एक मजबूत टीम है. हमें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना होगा. उन्होंने कहा कि हम परिस्थितियों के अनुरूप ढल रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ियों से सीख रहे हैं. उन्होंने स्पिन कोच रंगना हेराथ की ट्रेनिंग से सीखने के महत्व पर भी जोर दिया.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ स्पेशल गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर ने बनाया खास प्लान