KL Rahul And Athiya Shetty: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी आथिया सेट्टी ने एक बेटी का जन्म दिया है.
KL Rahul And Athiya Shetty: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाल केएल राहुल ने अपनी नीजि जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर शेयर की है और वह ये है कि वह पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी आथिया ने बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी राहुल और आथिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. वह मैच से ठीक पहले घर लौट गए.

इन कारणों की वजह से लौटे घर
यहां बता दें कि राहुल पहली बार दिल्ली टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन वह टीम के पहले ही मैच में नहीं खेल पाए. फिर वह दोबारा अपने घर लौटे और फिर शाम को खबर आई की उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने टीम मैनेजमेंट से परिवार के पास जाने की इजाजत मांगी. इस अहम मौके को समझते हुए मैनेजमेंट ने भी राहुल को मना नहीं किया और उन्हें टीम से जाने की मंजूरी दें दी.
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों की लाइन
गौरतलब है कि इस खबर को जैसे ही केएल राहुल और अथिया सेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, वैसे ही बॉलीवुड से शुभकामनाओं की लाइन लगना शुरू हो गया. शनाया कपूर, कृष्णा श्रॉफ उन लोगों में शामिल थीं जिन्होंने दोनों को शुभकामनाएं दीं. वहीं, राहुल और अथिया ने पोस्ट कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी थी. इस दौरान उन्होंने लिखा कि हमें बेटी हुई है.

दोनों ने साल 2023 में की थी शादी
यहां बता दें कि केएल राहुल और आथिया ने नवंबर 2024 में जानकारी दी थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. वहीं, राहुल और आथिया ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था जिसके बाद दोनों ने साल 2023 में शादी कर ली थी.
दिल्ली ने राहुल को खरीदा
भारत के स्टार खिलाड़ियों में शुमार केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में नीलामी में उतरे थे. राहुल तीन सीजन तक लखनऊ के लिए खेले और उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया.

शानदार फॉर्म में हैं राहुल
आपको बता दें कि केएल राहुल इस समय अपने शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बल्लेबाजी के लाइन में केएल को छठे नंबर पर रखा गया है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान मुश्किल स्थिति में 33 गेंदों में उन्होंने 34 रन बनाए. वहीं, पांच मैचों और चार पारियों में केएल ने 140.00 की औसत और 97.90 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए, जिसमें 42 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
यह भी पढ़ें: IPL के ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, KKR और RCB की होगी भिडंत; जानें क्या है मौसम का हाल