MS Dhoni Retirement Rumour : महेन्द्र सिंह धोनी की तरफ से फिलहाल अभी आलोचना को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इसी बीच रवींद्र जडेजा का बयान सामने आ गया है.
MS Dhoni Retirement Rumour : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की काफी आलोचना हो रही है. वह बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं और इसी कारण आईपीएल 2025 के सीजन में ज्यादा रन बटोर नहीं पा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में रन बनाने को लेकर ही अपनी पहचान बनाई थी लेकिन अब स्कोर बोर्ड को बढ़ाने में ज्यादा बड़ी भूमिका नहीं निभाने को लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने MS धोनी का समर्थन किया है.
9वें नंबर पर करने आए बल्लेबाजी
मामला यह है कि RCB और CSK के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी 9वें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन भी उनसे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे और इसके बाद माही की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. फैंस का साफ कहना है कि जब धोनी को इतनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आना है तो वह स्टेडियम में खेल ही क्यों रहे हैं. उनको अब नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जल्द संन्यास ले लेना चाहिए.
जडेजा ने किया धोनी का समर्थन
महेन्द्र सिंह धोनी की तरफ से फिलहाल अभी आलोचना को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इसी बीच रवींद्र जडेजा का बयान सामने आ गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि चीजें बदलेंगी! जडेजा ने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से माही का बचाव किया है. जडेजा का मानना है कि आने वाले मुकाबले में धोनी काफी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे. इसी बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एमएस धोनी की बॉडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं. वह काफी अच्छे तरह से मूव कर रहे हैं लेकिन अभी भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह पहले 10 ओवर के लिए बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं क्योंकि उसमें सबसे ज्यादा दौड़ लगानी पड़ती है.
यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद दक्षिण बेरूत में इजराइल का कहर! जमकर बरसाए बम; हिजबुल्लाह को बनाया निशाना