IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू करने वाले सूर्यांश शेडगे को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और न ही वह गेंदबाजी कर पाए. इस दौरान एक नए खिलाड़ी की डेब्यू किया.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर टूर्नामेंट में बिगुल फूंक दिया. इस मैच में PBKS कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शशांक सिंह ने भी जबरदस्त तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का काम किया. पंजाब किंग्स की तरफ से इस मुकाबले में युवा प्लेयर सूर्यांश शेडगे ने डेब्यू किया.
डेब्यू के दौरान नहीं खेलने को मिली बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू करने वाले सूर्यांश शेडगे को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और न ही वह गेंदबाजी कर पाए. बता दें कि सूर्यांश को पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के दौरान 30 लाख में खरीदा था और उन्हें पहले ही मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल गया हालांकि वह इतने लक्की साबित नहीं हुए कि उन्हें मैदान पर खेलने का मौका मिल सके. इसी बीच सूर्यांश ने अपने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए और रिकी पोंटिंग की स्ट्रेटेजिक के बारे में भी बताया.
SMAT में बल्लेबाजी से मिला फायदा
सूर्यांश शेडगे ने मजबूत मानसिकता को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह का परफॉर्मेंस सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था और उससे काफी मदद भी मिली है. मुझे मानसिक तौर पर काफी मजबूती मिली थी उन्होंने कहा कि अगर आप 10 मैच खेल रहे हैं तो आपकी बैटिंग 6 में ही आएगी. किसी खिलाड़ी का हाई सक्सेस रेट नहीं होता है. लेकिन जब आप मैच जीता सकते हैं तो आपको मैच खत्म करके आना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि रिकी पोंटिंग ने मुझे बात की और एट्टीट्यूट के बारे में बताया. आप उनके पास है तो उनके बन जाओगे. उनका उद्देश्य सिर्फ जीतने का ही है.
यह भी पढ़ें- हार्दिक-रसेल में से किसके आंकड़े हैं मजबूत? IPL में दिखाया अपना जलवा; जानें पूरी डिटेल्स