T-20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक के अर्शदीप पर लगाए गए बॉल टैंपरिंग के आरोप को खारिज किया.
27 June, 2024
T-20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के अर्शदीप पर लगाए गए बॉल टैंपरिंग के आरोप को खारिज कर दिया. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15वें ओवर में अर्शदीप पर बॉल टैंपरिंग कर गेंद को रिवर्स स्विंग कराने का आरोप लगाया था.
क्या है पूरा मामला
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को 8 ओवर में 81 रन चाहिए थे, उसके 8 विकेट बाकी भी थे, लेकिन अर्शदीप के दूसरे स्पैल में ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर आरोप लगाया था कि इस मैच में अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग करने के लिए गेंद से बॉल टैंपरिंग की थी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी ऐसा किया होता, तो इस विवाद जरूर होता.
रोहित ने दिया करारा जबाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के अर्शदीप पर लगाए गए बॉल टैंपरिंग के आरोप को खारिज कर दिया. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को करारा जवाब देते हुए कहा कि अब मैं इस बारे में क्या कहूं? इतनी तेज धूप में हम खेल रहे होते हैं, विकेट इतना सूखा रहता हे कि गेंद अपने आप रिवर्स हो जाती है. यह हर टीमों के लिए हो रहा है, सिर्फ हमारे लिए नहीं. हर टीमें रिवर्स स्विंग कर रही हैं