Home Sports कौन हैं Roman Reigns की वाइफ Galina Becker? सुंदरता में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

कौन हैं Roman Reigns की वाइफ Galina Becker? सुंदरता में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

by Sachin Kumar
0 comment
Roman Reigns wife Galina Becker

Roman Reigns Wife : रोमन रैंस की वाइफ पेशे एक मॉडल और एथलीट रह चुकी हैं. साथ ही मॉडल की नेटवर्थ 3.3 मिलिनय डॉलर है. इसमें सबसे बड़ा योगदान रेसलर रोमन रैंस को जाता है.

Roman Reigns Wife : डब्लूडब्लूई चैंपियन और रेसलर रोमन रैंस (Roman Reigns) की वाइफ गैलिना बेकर (Galina Becker) पेशे से एक एथलीट और फिटनेस मॉडल रह चुकी हैं. रोमन रैंस और गैलिना बेकर की पहली मुलाकात साल 2007 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई थी. साथ ही इन दोनों ने साल 2014 में 7 साल डेट करने के बाद 2014 में शादी कर ली थी. फिलहाल दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और अन्य रेसलर के मुकाबलों दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में बनी रहती है.

मॉडलिंग को चुना अपना करियर

रोमन रैन्स की पत्नी गैलिना बेकर पर्सनल लाइफ काफी रॉयल की तरह रही है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. गैलिना अपने पति रोमन रैंस को रिंग्स में समर्थन करने के साथ एक अलग करियर भी है और उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई.

मॉडलिंग के दौरान बढ़ी नेटवर्थ

गैलिना बेकर ने मॉडलिंग से पहले भी एथलीट के रूप में अपना करियर स्थापित किया. लेकिन उनको फाइनेंशियली ताकत मॉडलिंग के क्षेत्र में आकर मिली. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड की भी प्रैक्टिस की थी. बता दें कि बेकर का जन्म 11 मार्च, 1987 में अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में हुआ और वह प्रेजेंट टाइम में 37 साल हो गई हैं. इसके अलावा वह तीन बहन-भाईयों में सबसे छोटी हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं रेसलर The Rock की पत्नी Lauren Hashian? इन वजहों से है अमेरिका में काफी फेमस!

2012 में की थी दोनों ने सगाई

गैलिना और रोमन की मुलाकात के एक साल बाद एक बच्ची पैदा हुई और उसका नाम जोएल एनोआ रखा. साल 2012 में दोनों की सगाई हो गई और 2014 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए. अब वर्तमान में उनके पांच बच्चे हैं.

3.3 डॉलर की है नेटवर्थ

एसेंशियली स्पोर्ट्स के मुताबिक, गैलिना की कुल संपत्ति करीब 3.3 डॉलर आंकी गई है और उनकी यह कमाई मॉडलिंग-फिटनेस खिलाड़ी के दौरान हुई है. इसके अलावा रोमन रेन्स के करियर को बनाने का श्रेय उनकी पत्नी गैलिना को जाता है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं John Cena की वाइफ Shay Shariatzadeh? जो अपने स्टाइल से जीत लेती हैं लोगों का दिल!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00