RR VS KKR: पिछले मुकाबले को हार चुकी राजस्थान के कप्तान युवा रियान पराग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वह गुवाहाटी के लोकल ब्वॉय हैं.
RR VS KKR: IPL 2025 की शुरुआत बेहद दमदार रही है जहां अक्सर टेबल के बॉटम में रहने वाली टीमें इस साल जीत के साथ टॉप-5 में नजर आ रही हैं. छठे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले को हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों की निगाहें जीत पर टिकी होंगी. कोलकाता अपना पहला मुकाबला RCB से 7 विकेट से हारी थी जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था.
कहां और कितने बजे शुरु होगा मुकाबला?
KKR और RR के बीच ये मुकाबला आज गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी का ये मैदान राजस्थान के लिए घरेलू मैदान की तरह रहा है लेकिन उनकी सफलता का अनुपात यहां ज्यादा नहीं है. राजस्थान की टीम ने अब तक यहां 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि एक मुकाबला बारिश में धुल गया था. गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले के लिए लोगों में काफी उत्साह है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. JioHotstar पर इसको लाइव देख सकते हैं. जबकि टीवी पर इसके स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
राजस्थान के पास बड़ा मौका
पिछले मुकाबले को हार चुकी राजस्थान के कप्तान युवा रियान पराग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वह गुवाहाटी के लोकल ब्वॉय हैं. इसके साथ ही राजस्थान रायल्स में ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के पास भी बड़ा मौका होगा. दोनों शानदार प्लेयर हैं. बीते सीजन में भी इन दोनों ने टीम को कई बार शानदार शुरुआत दिलाई थी. मध्यक्रम में राजस्थान की बल्लेबाजी की कमान रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल के हाथ होगी जबकि ऑलराउंडर की भूमिका में शुभम दुबे,शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर नजर आएंगे. गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो महेश थीक्षाना/ वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी, तुषार देशपांडे खेलते नजर आ सकते हैं.
KKR भी तलाशेगी जीत की राह
पिछले सीजन का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इस सीजन में हार के साथ शुरुआत कर चुकी कोलकाता में भी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार कॉम्बिनेशन है. कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने टीम को पटरी पर लाने की चुनौती होगी. टीम की निगाहें खतरनाक तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस पर टिकी होंगी. इसके साथ ही टीम की बात करें तो क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे, वैंकटेश अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी रिंकू सिंह नजर आएंगे जबकि ऑलराउंडर्स में आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्खिया, वरूण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा टीम की कमान संभाल सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
ये भी पढ़ें..क्या CSK ने की बॉल टैम्परिंग? वायरल वीडियो पर Empire ने दिया अपना जवाब; कहा- मुझे तो ठीक नहीं लगा…