T20 World Cup: आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क की नासाऊ काउंटी में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
30 May, 2024
T20 World Cup: अमेरिका के न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं. आतंकी हमले की धमकी के बाद ICC (International Cricket Council) भी एक्टिव है. ICC ने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम मेजबान देश के साथ मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई खतरा ना हो. हम सुरक्षा उपायों को लगातार मॉनीटर भी कर रहे हैं.
कैथी होचुल ने X पर किया पोस्ट
कैथी होचुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और लोकल लॉ इन फोर्स मेंट के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि इस समय कोई क्रेडीबल खतरा नहीं है, मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने का निर्देश दिया है और हम निगरानी जारी रखेंगे. नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने 29 मई को कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर अप्रैल में भी ISIS से जुड़ी धमकी मिली थी.
01 जून को होगा भारतीय टीम का प्रैक्टिस मैच
टूर्नामेंट को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद नौ जून को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर और धमकियां दी गईं और ऑनलाइन टेलिकास्ट होने वाले वायरल वीडियो का रेफरेंस दिया गया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. उसके बाद नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. नासाऊ काउंटी के आइसेनहावर पार्क स्टेडियम में टूर्नामेंट के 8 मैच खेले जाएंगे. इसमें भारत के तीन मैच भी शामिल हैं. भारतीय टीम 01 जून को यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी.
यह भी पढ़ें: National champions : अरुंधति प्री-क्वार्टर में पहुंचीं, बॉक्सिंग विश्व ओलिंपिक क्वालीफायर से बाहर हुए नरेन्द्र