1 March 2024
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया। यहां पर दिल्ली ने बेंगलुरु को बुरी तरह से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए हरियाणा की लड़की शैफाली वर्मा ने कमाल कर दिया। जहां उन्होंने अपनी शानदार पारी से न केवल मैच में जीत दिलाई। बल्कि फैंस के साथ अपने पिता का भी दिल लूट लिया। इस मैच में शैफाली ने 31 गेंदों में 50 रन की धुंआधार पारी खेली। अब उनके पिता का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शैफाली के पिता ने कहा कि शबाश बेटी इसी तरह तुम खेलती रहो। देश के लिए खेलो या दिल्ली के लिए ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करती रहो।
शैफाली और कैप्सी की जोड़ी ने किया कमाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। जहां दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। शैफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 50 रन ठोके। शैफाली ने कैप्सी के साथ मिलकर 33 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद मैरिजेन कप्प ने 16 गेंदों में 32 रन, जेस जोनासेन ने 16 में नाबाद 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 194 रनों तक पहुंच गया।
कप्तान मंधाना ने खेली तूफानी पारी
आरसीबी लक्ष्य का पीछे करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। जहां स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 74 रन जड़ दिए। सोफी डिवाइन ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 बॉल में 23 रन जड़े। सब्भिनेनी मेघना ने 31 गेंद में 36 रन जड़ दिए। टीम की अच्छी शुरुआत होने के बाद भी बेंगलुरु मुकाबला जीत नहीं सकी और टीम 25 रनों से हार गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (W)
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (C), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (WK), अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन और राधा यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (C), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (WK), जॉर्जिया वेयरहैम, रेणुका ठाकुर सिंह, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना और सिमरन बहादुर।