Shoaib Malik Divorce Sania Mirza : 2024 में सानिया मिर्जा ने शोएब से तलाक ले लिया था, लेकिन उस वक्त हर कोई हैरान था कि सानिया ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर की बहन ने बड़ा खुलासा किया है.
Shoaib Malik Divorce Sania Mirza : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बीच तलाक हो गया है इस बात की जानकारी हर एक स्पोर्ट्स के जानकार को पता है. वर्ष 2024 में सानिया मिर्जा ने शोएब से तलाक ले लिया था, लेकिन उस वक्त हर कोई हैरान था कि सानिया ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इसी बीच दोनों के डिवोर्स (Divorce) को लेकर भी कोई सूचना बाहर नहीं आई थी. वहीं, कई मीडिया की खबरों के मुताबिक, सानिया और शोएब कोविड-19 के समय से ही दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे और उसके बाद शोएब ने पूर्व टेनिस प्लेयर से तलाक लेने के बाद तीसरी शादी कर ली.

तलाक के कुछ बाद शादी की
उस दौरान भारतीय फैंस को बहुत गुस्सा आया था क्योंकि शोएब मलिक ने सानिया से तलाक लेने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली थी. इसी बीच तलाक के करीब 15 महीनों बाद बड़ा खुलासा है. बता दें कि तलाक का खुलासा खुद शोएब मलिक ने खुलासा किया है और बताया कि कैसे सानिया मिर्जा ने काफी परेशान होने के बाद तलाक लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार शोएब मलिक की तीसरी शादी में शामिल नहीं हुआ था. द पाकिस्तानी डेली रिपोर्ट के अनुसार, सानिया मिर्जा शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से नाखुश थीं और यही वजह थी कि दोनों के बीच में झगड़ा होता था.
परिवार से तलाक पर चुप्पी साधी रखी
शोएब मलिक की बहन ने आगे कहा कि सानिया उसके अफेयर्स से पूरी तरह से थक चुकी थीं. शोएब मलिक के परिवार ने सानिया मिर्जा से तलाक होने के कई महीनों बाद तक चुप्पी साधी रखी. तलाक होने के बाद सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ जीवन व्यतीत कर रही हैं और शोएब मलिक ने हाल ही में बताया था कि वह महीने में दो बार अपने बेटे से मुलाकात करते हैं. वहीं, सानिया मिर्जा के पति इमरान मिर्जा ने बताया कि उनकी बेटी ने शोएब मलिक से खुला लिया है. खुला इस्लाम के अनुसार तलाक की शुरुआत करने का एक तरीका होता है और इससे पत्नी को अलग होने का अधिकार मिलता है.

यह भी पढ़ें- Delhi Capitals के पूर्व बल्लेबाज ने पाकिस्तानी टीम को मैदान पर दौड़ाया, न्यूजीलैंड को दिलाई सीरीज में दूसरी जीत