IND vs NZ (W) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सबसे अहम भूमिका स्मृति मंधाना की रही.
30 October, 2024
IND vs NZ (W) : भारतीय महिला क्रिकेट ने टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका स्मृति मंधाना की रही, तीसरे और निर्णायक मैच में उन्होंने 122 गेंदों में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ स्मृति का वनडे मुकाबलों में यह 8वां शतक रहा और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय प्लेयर भी बन गई. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने मिताली राज का सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मिताली राज को छोड़ा पीछे
मिताली राज ने 232 वनडे मुकाबलों में 7 शतक लगाए हैं. वहीं, स्मृति मंधाना ने 88 वनडे मैच खेलकर 8 शतक जड़ दिए हैं. आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर मेग लैनिंग ने महिला विश्व रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 12 साल के करियर में 102 मुकाबले खेलकर 15 शतक लगाए हैं. साथ ही न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स 13 शतक लगाकर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 10 शतक लगाकर तीसरे स्थान पर और वहीं स्मृति मंधाना की बात करें तो 8 शतकों के साथ सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 233 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से किया कमाल