Home Sports आज गुजरात टाइटन्स संग सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, दोनों टीमों को करनी होगी मशक्कत

आज गुजरात टाइटन्स संग सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, दोनों टीमों को करनी होगी मशक्कत

by Live Times
0 comment
IPL 2025: IPL के इस सीजन में हैदराबाद ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. हालांकि, टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी.

IPL 2025: IPL के इस सीजन में हैदराबाद ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. हालांकि, टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी.

IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का 19 मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस बीच हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच के बाद से कोई मुकाबला नहीं जीता है. उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं गुजरात टाइटन्स की बात करें तो, शुरुआती मैच में हार झेलने के बाद लगातार दो जीत हासिल की है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

प्रेशर की वजह से हार रही है हैदराबाद

हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 286 रन बनाए थे. लेकिन अगले तीन मैचों में टीम ने बेहद खरा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 190, 163 और 120 रन बनाए. फिलहाल इस समय हैदराबाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का ये मुकाबला होमग्राउंड में होने जा रहा है, जहां पर जमकर रन बरसते हैं. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

गुजरात टाइटन्स को लग चुका है झटका

गुजरात टाइटन्स को भी तगड़ा झटका लग चुका है. टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह व्यक्तिगत कारणों के चलते घर वापस चले गए हैं. यह देखना होगा कि आने वाले मैचों में रबाडा की जगह कौन लेगा. अगर टाइटन्स अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने का लक्ष्य रखती है तो ग्लेन फिलिप्स को मौका मिल सकता है, जो बॉलिंग भी कर लेते हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी के रूप में विकल्प मौजूद है. मोहम्मद सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होती दिखाई दे रही है, जो इस समय शानदार लय में हैं. नई गेंद से दबाव बनाने के लिए लम्बे कद के प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं. राशिद खान उतने फॉर्म में नहीं दिख रहे, लेकिन साई किशोर ने विकेट्स चटकाकर इसकी भरपाई की है.

टीम की स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा.

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर. साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : क्या होता है रिटायर्ड आउट का मतलब? जिसकी वजह से तिलक वर्मा पर मचा बवाल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00