World T20 Ranking : आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को झटका लगा है. उनका शीर्ष स्थान छिन गया है और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने ले ली है.
26 June, 2024
World T20 Ranking : आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड नंबर वन प्लेयर बन गए हैं. सूर्या दिसंबर 2023 से नंबर एक स्थान पर थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन की वजह से ट्रैविस हेड शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. यह अलग बात है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हेड ने इस वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक की मदद से 255 रन बनाए हैं. उन्होंने सुपर-8 मुकाबले में भारत के खिलाफ 76 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
ट्रैविस हेड ने किया अपनी रैंकिंग में सुधार
आईसीसी की रैकिंग के अनुसार, सूर्यकुमार यादव की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड के पास 2 अंक ज्यादा हैं. इसके कारण सूर्या पहले स्थान से फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. सूर्या के पास अब भी पहले नंबर पर आने का चांस है, क्योंकि अभी टूर्नामेंट में भारतीय टीम खेल रही है. वहीं, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स शीर्ष 10 प्लेयर में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 4 स्थान ऊपर उठे हैं. वहीं, अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अपनी रैंकिंग में काफी सुधार किया है और जॉनसन चार्ल्स से एक पायदान ही नीचे हैं.
बुमराह 44 रैंक की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंचे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 44 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव भी 20 पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अक्षर पटेल भी अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं और जोश हेजलवुड ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
ऑलराउंडर की लिस्ट में स्टाइनिस को लगा झटका
ICC की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में मार्कस स्टोइनिस को नंबर-1 पर रहने के बाद ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटना पड़ा है. वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष स्थान पर वापस आ गए हैं. वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ऑलराउंडरों की सूची में 17 स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- KAPIL DEV NEW INNINGS: कपिल देव ने की नई पारी की शुरुआत, बने ‘गोल्फ टूर’ के अध्यक्ष