Suryakumar Yadav : टी20 की कमान सौंपने के लिए BCCI ने खूब माथापच्ची की. बताया जा रहा है कि दो खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम खूब चर्चा में चला.
18 July, 2024
Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब नई और अहम जिम्मेदारी में नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने सूर्यकुमार को टी20 टीम का नया कप्तान घोषित किया है. इसके साथ इस सीरीज के लिए शुभमन गिल उपकप्तान बनाया गया है. दोनों श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भी भारतीय वनडे टीम का एलान कर दिया है. हाल ही में टी-20 से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. वन डे टीम का उपकप्तान भी शुभमन गिल को बनाया गया है.
बता दें कि टी20 की कमान सौंपने के लिए BCCI ने खूब माथापच्ची की. बताया जा रहा है कि दो खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम खूब चर्चा में चला. आखिरकार BCCI ने हार्दिक पांड्या पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह देते हुए श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम का नया कप्तान बनाया. बता दें कि 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया जाएगी. BCCI की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम को 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
पराग और हर्षित की टीम इंडिया में एंट्री
जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में 27 जुलाई को पहला टी20 खेला जाएगा. इसके बाद 28 दूसरा और तीसरा टी20 क्रिकेट 30 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद कोलंबो में 2, 4 और 7 अगस्त को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इस बार टीम में नए चेहरों के तौर पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और युवा बल्लेबाज रियान पराग को भी मौका दिया गया है. दोनोें ही खिलाड़ी पिछले कई महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इनाम के तौर पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में सियासी उठापटक की खबरों के बीच अखिलेश हमलावर, BJP सरकार को दिया चैलेंज