T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी-20 की ट्रॉफी अपने नाम की है. इसी बीच BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का ‘विनिंग प्राइज’ देने का एलान किया है.
30 June, 2024
T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने 17 साल बाद दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए बड़ा एलान किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि विजेता टीम को क्रिकेट बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
पूरे टूर्नामेंट में टीम ने असाधारण प्रदर्शन किया
जय शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘मुझे आईसीसी T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया. इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई!’
भारत ने जीता चौथी बार जीता विश्व कप
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद इतिहास दोहराते हुए टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत का जश्न देश की 140 करोड़ की आबादी ने मनाया. बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप ( 1983, 2011) की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, जबकि दो बार टी-20 विश्व कप (2007, 2024) पर कब्जा किया है. टीम ने आखिरी वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में जीता था. अब 13 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई वर्ल्ड कप भारत का हुआ है.
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja Retirement: विराट-रोहित के बाद T-20 से जडेजा का संन्यास, बोले-वर्ल्ड कप में जीत ने पूरा किया सपना