IND VS BAN Series 2025 Schedule: इस समय पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन को खेल रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर भी जाने वाली है.
IND VS BAN Series 2025 Schedule: अगस्त 2025 में इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है. दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम इस दौरे पर 17 अगस्त को जाएगी, ये दौरा 31 अगस्त तक चलेगा. पहले वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले 17,20, और 23 अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं बात करें टी-20 मुकाबलों की सीरीज की तो ये मुकाबले 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे.
बांग्लादेश में ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम नहीं हैं लिहाजा छह मुकाबले मीरपुर और चट्टोग्राम में खेले जाने हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी सुरक्षा भी एक बड़ा चिंता का विषय है. इसी के चलते भारतीय टीम ज्यादा ट्रैवल भी नहीं करेगी.
भारत बनाम बांग्लादेश 2025 अगस्त ODI और T20 सीरीज शेड्यूल
वनडे सीरीज शेड्यूल:
- पहला वनडे: 17 अगस्त 2025 – शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
- दूसरा वनडे: 20 अगस्त 2025 – शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
- तीसरा वनडे: 23 अगस्त 2025 – चट्टोग्राम
T20 सीरीज शेड्यूल:
- पहला T20: 26 अगस्त 2025 – चट्टोग्राम
- दूसरा T20: 29 अगस्त 2025 – शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
- तीसरा T20: 31 अगस्त 2025 – शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
अक्टूबर में शुरू होगा टीम इंडिया का घरेलू सीजन
इस समय पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन को खेल रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर भी जाने वाली है. यहां पर भारतीय टीम पांच टैस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम जून, जुलाई और अगस्त में ये टैस्ट मैच सीरीज खेलेगी. ये दौरा 4 अगस्त को खत्म होगा. फिर बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम का घरेलू सीजन अक्तूबर में शुरू होने वाला है. अक्तूबर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है.
ये भी पढ़ें..Rohit Sharma के बेटे की पहली बार तस्वीरें आईं सामने, रितिका की गोद में आया नजर; देखें प्यारी-सी मुस्कान