IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इस सीजम में टीम की हालत पतली है.
IPL 2025 Points Table: IPL 2025 की शानदार शुरुआत से ही एक के बाद एक गजब के मुकाबले देखने को मिले हैं. एक तरफ जहां चैंपियंस टीम की हालत खराब रही है वहीं अक्सर पॉइंट्स टेबल में नीचे रहने वाली टीमें इस बार टॉप पर काबिज हैं. 18 मुकाबले इस सीजन में खेले जा चुके हैं. जिसमे से बड़ी टीमें जैसे मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, की हालत पतली है. तीनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में नीचे लगी हुई हैं.तीनों ही टीमें इस बार अपने 3-3 मैच हार चुकी हैं. इन हार के बाद तीनों के लिए ही खतरे की घंटी बज गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद
SRH के लिए इस सीजन की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. हालांकि टीम ने अपना पहला मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था जिसमें राजस्थानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. पहले मुकाबले को शानदार तरीके से जीतने के बाद हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतर गई. पहले मैच में 286 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद लोग मान रहे थे कि इस बार ये टीम 300 का जादुई आंकड़ा भी छू लेगी. लेकिन हुआ इसके उलट, टीम एक के बाद एक तीन मुकाबले हार गई. बल्लेबाजी पर ऐसा ग्रहण लगा कि टीम 200 का आंकड़ा भी उसके बाद नहीं छू सकी है. हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. टीम का नेट रन रेट माइनस में 1.612 है.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इस सीजम में टीम की हालत पतली है. टीम एक के बाद एक 4 में से तीन मुकाबले हार चुकी है. सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली है. दो अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट माइनस 0.891 है. टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम की हालत भी इस सीजन में अबतक खराब ही रही है. एक मुकाबले में जब टीम को जीत नसीब हुई तो लगा कि शायद हर बार की तरह मुंबई की गाड़ी बाद में ही सही मगर पटरी पर लौट आई है. लेकिन ये भ्रम भी दूर हो गया जब टीम फिर हारने लगी. मुंबई ने 4 मैचों में से 3 में हार का मुंह देखा है. हार्दिक की कप्तानी में टीम का पिछला सीजन भी बेहद खराब रहा था. इस बार भी टीम 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. टीम का नेट रन रेट प्लस 0.108 है.
ये भी पढ़ें..GT-SRH के वह 3 खिलाड़ी जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का माहौल, लिस्ट में भारत का यह स्टार गेंदबाज भी है शामिल