Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल को खेलने के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
08 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इसके बाद फिल्म जगत उनके सपोर्ट में उतर आया है. आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और फरहान अख्तर जैसे एक्टर्स ने विनेश की तारीफ करते हुए उन्हें ‘लिविंग लीजेंड’ और ‘चैंपियन फॉर एजेस’ बताया. ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनकर मंगलवार को इतिहास रचने वाली फोगट को बुधवार की सुबह मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
करीना और आलिया ने विनेश को बताया गोल्ड
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा- ‘विनेश फोगाट, लिविंग लीजेंड. पेरिस ओलंपिक 2024.’ आलिया भट्ट ने कहा कि फोगाट पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कोई भी चीज आपकी सहनशक्ति, हिम्मत और उन कठिनाइयों को नहीं छीन सकती जिनसे आप इतिहास रचने के लिए गुजरी हैं. आज कहने के लिए तो आपका दिल टूट गया होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं. लेकिन आप गोल्ड हैं, आप आयरन हैं और आप स्टील हैं! कोई भी चीज आपसे ये नहीं छीन सकती! आप एक चैंपियन हैं. आपके जैसा कोई नहीं है.’
फरहान अख्तर को विनेश पर है गर्व
अख्तर ने लिखा कि वे इस बात से दुखी हैं कि पहलवान की गोल्ड मेडल की चाहत इस तरह खत्म हो गई, लेकिन उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है. बड़े पर्दे पर ‘मिल्खा सिंह’ का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर ने लिखा, ‘हम सबको आप पर बहुत गर्व है. आप हमेशा चैंपियन रहेंगी और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना हौसला बनाए रखें.’
विनेश ने गोल्ड मेडल से आगे बनाई पहचान
तापसी पन्नू ने कहा, ‘ये दिल तोड़ने वाली बात है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस महिला ने अब तक गोल्ड मेडल से भी आगे अपनी पहचान बना ली है.’ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा- ‘आप विजेता हैं और हमेशा रहेंगी. इतनी हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है.’ मंगलवार को तीन थकाऊ मुकाबलों के बाद विनेश मेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ने के लिए तैयार थीं.
कुश्ति से लिया सन्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान कर दिया है. विनेश ने लिखा- ‘इससे ज्यादा ताकत अब नहीं बची. अलविदा कुश्ती 2001-2024.’ मैं अपने सपोर्टर्स और फैन्स के साथ-साथ सभी की आभारी रहूंगी.’
यह भी पढ़ें: गोल्ड का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, अपने फैंस से मांगी माफी