Vinesh Phogat appeal to CAS: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्टस (CAS) मंगलवार को रेसलर विनेश फोगाट को लेकर अपना फैसला सुना सकता है.
13 August, 2024
Vinesh Phogat appeal to CAS: रेसलर विनेश फोगाट को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला आ सकता है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्टस (CAS) मंगलवार को अपना फैसला सुना सकता है. विनेश फोगाट की ओर से की गई अपील में पेरिस ओलंपिक्स में लोपेज के साथ उन्हें भी जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की गई है. बता दें कि 9 अगस्त को इस मामले में सुनवाई हुई थी. इसके बाद कहा गया कि 10 अगस्त को फैसला आएगा, लेकिन फिर इसका समय बढ़ा दिया गया.
विनेश फोगाट ने की यह मांग
विनेश फोगाट की ओर से की गई अपील में कहा गया है कि लोपेज के साथ उन्हें भी जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाए.विनेश फोगाट का कहना है कि मंगलवार(6 अगस्त) को हुए मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित 50 किलो सीमा के अंदर था. इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाए. बता दें कि CAS में भारतीय पहलवान का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है.
मंगलवार को भारत आ सकती हैं विनेश फोगाट
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया है. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक बैग के साथ बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. माना जा रहा है कि विनेश फोगाट मंगलवार को भारत वापस लौट आएंगी. बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले 50 किलो वेट कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई करार दिया गया था.
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें