T-20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा करेगी.
29 June, 2024
T-20 World Cup 2024: ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल में T-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Final) के बीच खेला जाएगा. हालांकि, फाइनल मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. अगर आप क्रिकेट के फैन्स हैं तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को आप कहां, कब और कितने बजे देख पाएंगे?
शाम 8 बजे होगा मुकाबला
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T-20 World Cup 2024 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.
फ्री में देख सकेंगे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर फ्री में देख सकते हैं. इस मैच का प्रसारण प्रसार भारती कर रहा है. प्रसार भारती ने इसके लिए एक अपना स्पेशल एंथम ‘जज्बा’ लॉन्च किया है.
टॉस और पिच का रोल
केंसिंग्टन ओवल में अब तक T-20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैच हुए हैं. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने भी 3 मैच जीते हैं. 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर जो टीम टॉस अपने नाम करती है उसके मैच जीतने के चांसेस 60 प्रतिशत रहते हैं.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी.