1 March 2024
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आज (1 मार्च 2024) आठवां मुकाबला है, इस मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमों को पॉइंट टेबल के स्तर पर देखा जाए तो यूपी वॉरियर्स चौथे और गुजरात जायंट्स पांचवे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर अपना खाता खोला है। वहीं, गुजरात जायंट्स को पहली जीत का इंतजार है। गुजरात को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में आरसीबी से हार हुई थी।
इतने बजे से शुरू होगा मैच
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा, यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मानी जाती है। इसलिए यहां पर काफी हाईस्कोरिंग मैच देखे जाते हैं। वहीं, फास्ट गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। अभी तक महिला आईपीएल में खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। बीते मुकाबले में इस स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 194 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 169 रन ही बना पाई और 25 रनों से हार गई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स
एलिसा हीली (C & WK), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और अंजलि सरवानी।
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (C & WK), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, शबनिम एमडी शकील, डी हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, स्नेह राणा और मेघना सिंह।