Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल ने अपने गेंदबाजी का जादू ऐसा चलाया कि केकेआर के बल्लेबाज स्टेडियम में खड़े होकर देखते रह गए. उन्होंने इस मुकाबले में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाने का काम किया.
Yuzvendra Chahal : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपना जलवा बिखेर दिया. पंजाब किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर 111 रन बनाने के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आसानी से हरा दिया. यह मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जहां पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी KKR को पंजाब ने 15.1 ओवर में 95 रनों पर सिमेट दिया. इस रोमांचित मुकाबले में पंजाब ने 16 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खिया युजवेंद्र चहल बंटोर रहे हैं. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाने का काम किया. चहल की घातक गेंदबाजी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया.

पंजाब से पहली बार बने मैन ऑफ द मैच
युजवेंद्र चहल ने अपने गेंदबाजी का जादू ऐसा चलाया कि केकेआर के बल्लेबाज स्टेडियम में खड़े होकर देखते रह गए और चहल पंजाब के लिए पहली बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे. इस दौरान उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाकर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें दोनों एक साथ सेल्फी ले रहे हैं और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि क्या टैलेंटेड इंसान है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की वजह भी साफ है! ऐसा दृश्य देखने के बाद कहती हूं कि असंभव! बता दें कि महवश आज कल पंजाब के मैचों में काफी स्पॉट की जा रही हैं और टीम को भी काफी सपोर्ट करती हुईं नजर हुई आती हैं.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने लगाया अर्धशतक तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने मनाई खुशी, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी; देखें वायरल तस्वीरें
ऐसा रहा महवश का करियर
मालूम हो कि धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद युजवेंद्र चहल के आसपास महवश खूब नजर आ रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से दोनों के बीच में रिश्ते को लेकर कापी कयासबाजी हो रही है और बताया जा रहा है कि दोनों रिलेशन में हैं. वहीं, फैंस भी आरजे महवश की हर स्टोरी चहल के साथ जोड़कर ही देखते हैं. हालांकि, इस बीच रिलेशन की खबरों को लेकर एक इंटरव्यू में आरजे महवश ने कहा था कि वह अभी पूरी तरह से सिंगल हैं और अगर वह किसी के साथ रिश्ते में आती हैं तो उससे शादी जरूर करेंगी. बता दें कि आरजे महवश का जन्म अलीगढ़ में हुआ है और उन्होंने AMU से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद वह दिल्ली आ गईं और उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी रूप में की और उन्होंने इस दौरान 98.3 एफएम के साथ काफी साल काम किया.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasha Stankovic क्या में वेब सीरीज में करेगी एंट्री? रैंप शो के दौरान बताया प्लान