Karni Sena Attacks SP MP Ramji Lal Suman’s Residence: जिस वक्त ये हंगामा हो रहा था वहां मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा भीड़ की वजह से हालात काबू नहीं रहे.
Karni Sena Attacks SP MP Ramji Lal Suman’s Residence: राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद से ही देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है. रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमला बोल दिया. कार्यकर्ताओं के द्वारा पत्थरबाजी और नारेबाजी भी की गई. गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ और आवास के बाहर लगाए गए पुलिस सुरक्षा घेरे को भी तोड़ा है. घटनास्थल से वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि करनी सेना के लोगों ने घर में रखी कुर्सियों तक को नहीं छोड़ा है.
मौके पर पुलिस बल भी था मौजूद
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हंगामा हो रहा था वहां मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा भीड़ की वजह से हालात काबू नहीं रहे, भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए काफी उत्पात भी मचाया है. पहले से ही ये मुद्दा काफी गरम था एक बार फिर करणी सेना के हमले के बाद सियासी हवा बिगड़ने के आसार हैं.
क्या था रामजीलाल सुमन का बयान?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताया था. सुमन ने कहा था कि ‘मुगल अक्रांता बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था. मैं कोई मनगढ़ंत बात नहीं कह रहा हूं बल्कि ये लिखित इतिहास है’ राणा सांगा मेवाड़ के शासक थे. सुमन के इस बयान के बाद से ही देशभर में लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश था.
देशभर में बयान पर सियासी विरोध
इसी मामले में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और देश के कई बड़े नेताओं ने रामजीलाल सुमन के बयान को शर्मनाक बताते हुए कड़ा ऐतराज जताया था. इस बयान का असर इतना ज्यादा हुआ है कि रामजीलाल सुमन के खिलाफ भोपाल की करणी सेना ने घोषणा की थी कि जो भी व्यक्ति रामजीलाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगा और जूता मारेगा उसको 5 लाख का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें..‘4 महीनों तक सुरक्षित रखा केस, फिर इतना असंवेदनशील फैसला’ दुष्कर्म प्रयास के मामले में बोला SC